श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। विश्व प्रसिद्व श्रीनाथजी मंदिर में चोर गैंग लगातार सक्रिय हो रही है, लेकिन सुरक्षा कर्मी इनको रोकने में नाकाम साबित हो रहे है।
नाथद्वारा मंदिर में आए दिन चोरी की घटना बढ़ रही है, कभी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से मोबाइल चोरी हो रहे है, तो कभी महिलाओं के मंगलसूत्र चैन, चोरी की घटना आए सामने आ रही है, लेकिन सुरक्षा विभाग इन घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है ।
रविवारीय अवकाश पर मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही, इस दौरान दो युवतियों की चोरों ने सोने की चेन और एक महिला का मंगल सूत्र चुरा लिया। सोने की चेन चोरी होने के बाद लडकिया रोती बिलखती मोती महल गेट पर पहुंची, जहाँ से उन्हें थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा गया।
फाल्गुन माह में राजभोग झांकी दर्शन में रविवार को अवकाश पर कई भक्त गुलाल के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान चोर गैंग के सदस्य भी सक्रिय हो गए और प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनों में लीन भक्तो के गहने चुराना शुरू कर दिया। राजभोग झांकी के दर्शन के दौरान भीलवाड़ा से आई 4 बच्चियों में से एक शालू राठौर के गले से लॉकेट वाली सोने की चैन, नाथद्वारा समवर्ती गांव बिजनौल की महिला का मंगलसूत्र व रतलाम से आए दर्शनार्थियों की एक बच्ची के गले से चैन चोरी की घटना सामने आई है। घटना के तुरंत बाद बच्चियों को महिलाओं को शक हुआ कि हमारे साथ चल रही महिलाओं ने ही चैन कटी है तो महिलाओं ने उन्हें तुरंत पकड़ कर नाथद्वारा मंदिर के गार्ड व श्रीनाथ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी । इसके पश्चात मौके पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गाड़ियों में बिठाकर नाथद्वारा थाने में तलाशी के लिए लेकर गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिलाए लड़ते हुए उत्पात मचाते मिली, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई और धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं के रिकॉर्ड के बारे में पता लगवाकर जांच की जा रही है। पुलिस ने नीमच जिले के चडोली सरवानिया निवासी संपत बाई पत्नी राजेश सिंगावत और गुड्डी पत्नी अनिल सिंगावत, नीमच जिले के इंदिरा नगर निवासी संपत पत्नी विनोद चौहान, नीमच जिले के रीन पत्नी आनंद मालवी, नीमच जिले के देपालपुर जावद निवासी रवीना पत्नी सोनू मालवी और मध्य प्रदेश के हाडी पिपली निवासी पिंकी पत्नी सानू मालवी को गिरफ्तार किया गया।
बिना शिकायत दर्ज करवाए पीड़ित घर लौट गए
श्रीनाथजी मंदिर में चोरी की घटनाओं के बाद दर्शन करने आए भक्त निराश होकर घर लौट गए।