संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण-जिला कलक्टर सामरिया

संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण-जिला कलक्टर सामरिया
X


चित्तौड़गढ़। आमजन की जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनसुनवाई केंद्र में जिला कलक्टर पीयूष सामरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई। आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित जनसुनवाई के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में उपस्थित रहे तथा उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से 20 से अधिक परिवाद आए। अतिक्रमण, पट्टा, साफ सफाई, पेंशन परिलाभ, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल खोलकर शिकायतों को देखें एवं समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 30 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने को कहा। जनसुनवाई में अति कलक्टर अभिषेक गोयल, अति पुलिस अधीक्षक बुगलाल, अति कलक्टर शैलेश सुराणा, एसीईओ राकेश पुरोहित, उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, आयुक्त रवींद्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, उपनिदेशक उद्यान शंकरलाल जाट सहित पीडब्ल्यूडी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Next Story