आरएएफ ने दंगा नियंत्रण व भीड़ को तीतर बितर करने का दिया डेमो

आरएएफ ने दंगा नियंत्रण व भीड़ को तीतर बितर करने का दिया डेमो
X


चित्तौड़गढ़। जिले के पुलिस थानों के भ्रमण व परिचित अभ्यास के लिए जिले में सात दिवस के लिए आई जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की एक प्लाटून ने रविवार को पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण व भीड़ को तीतर बितर करने का डेमो दिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार लालवास में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं धर्मेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एक प्लाटून 21 से 27 सितम्बर तक जिले के पुलिस थानों का भम्रण अभ्यास करने के लिए आई है। पुलिस लाईन में दिये डेमो के दौरान आरएएफ के जवानों ने साम्प्रदायिक तनाव या दंगा उत्पन्न होने की स्थिति से निपटने के गुर पुलिस कर्मियों को सिखाये, उन्होंने तनाव या दंगे की स्थिति में जमा हुई भीड़ को किस प्रकार बल या गैस उपकरणों के प्रयोग से तीतर बितर किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं, जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके। डेमो में संचित निरीक्षक अनिल पांडे, आरएएफ के निरीक्षक फैली राम मीणा, प्रमोद कुमार यादव, सतीस चन्द यादव, मीशला रानी के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया।
 

Next Story