गुजरात पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संगठन की बैठक से लेकर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार से गुजरात दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। इन आयोजनों में 29 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच आरएसएस की संगठात्मक बैठकें भी शामिल है।
भागवत मंगलवार को सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचे। बुधवार को वह डोनेट लाइफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डोनेट लाइफ एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है जो अंगदान के क्षेत्र में काम करती है। यह कार्यक्रम सूरत के इंदोर स्टेडियम में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में मोहन भागवत 70 अंगदाताओं को सम्मानित करेंगे और साथ में उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें अंगदान की वजह से एक नया जीवत मिला है।
आरएसएस प्रमुख 28 सितंबर को अहमदाबाद में वाईपीओ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक मोहन भागवत आरएसएस की संगठात्मक बैठकों में शामिल होंगे। वह गुजरात से दो अक्तूबर को रवाना होंगे।
जितेंद्र कोचर बने एमसीडी प्रभारी, अरविंदर सिंह लवली ने शुरू किया संगठन में बदलाव
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने अरविंदर सिंह लवली ने अब संगठन में बड़े बदलाव कर पार्टी को मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज ही उन्होंने कांग्रेस के पुराने और कर्मठ नेता जितेंद्र कोचर को एमसीडी में पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया। वे पार्टी को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अरविन्दर सिंह लवली ने अमित मलिक को युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस से संबंधित अग्रिम संगठनों का प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय किया है।