आरटीओ विभाग वसूली कर सरकार को पहुचाता है राशि-आक्या

आरटीओ विभाग वसूली कर सरकार को पहुचाता है राशि-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा में मंगलवार सरकार के बजट पर वाद-विवाद करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर सरकार को जमकर कटघरे में खड़ा किया। विधायक आक्या ने कहा कि सरकार ने सभी जगह नंदी गौशाला खोलने की बात कही लेकिन विधानसभा में एक भी नंदी गौशाला नहीं खुली। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कनेरा, अंबा सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी, वह आज तक पूरी नहीं हुई और सड़क निर्माण को लेकर सरकार की तरफ से कोई भी राशि स्वीकृत नहीं की गई, थोड़ा बहुत जो भी खर्च हुआ वह स्थानीय डीएमएफटी फंड से किया गया। चित्तौड़गढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा हुई लेकिन आज तक चित्तौड़ में स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई राशि आवंटित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के समस्त कर्ज माफ करने की भी बडी-बडी बाते कही थी, लेकिन किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए। चित्तौड़ में एसबीआई तथा बैंक ऑफ बड़ौदा में आज तक सरकार की ओर से कर्ज माफी की राशि नहीं पहुंची। विधायक आक्या ने कहा कि युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ते को लेकर छलावा किया गया है और अधिसंख्य बेरोजगारों तक महीने के 3500 रुपये नहीं पहुंचते है। उन्होंने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि आए दिन पेपर लीक होने से बेरोजगार दुखी है, इस सरकार में पेपर लीक हुआ बजट लीक हुआ सरकार भी लीक हो गई। अब सरकार के पास केवल 5-6 महीने ही बचे हैं। इसी प्रकार बिजली की समस्या पर बोलते हुए आक्या ने कहा कि इस सरकार ने किसानों को 8 घंटे बिजली तथा 24 घंटे सिंगल फेज बिजली देने की बात कही थी, किंतु बिजली की समस्या जस की तस है और यह सरकार वीसीआर भरने पर लगी हुई है। किसान कर्ज लेकर वीसीआर भर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों की वीसीआर माफ करने के साथ जमा की हुई राशि को पुनः लौटाने के लिए मांग की। उन्होंने कहा कि राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर पर आरटीओ ने लूट मचा रखी है, वे प्रतिदिन वाहनों से अवैध पैसा वसूल कर ऊपर सरकार तक पहुंचाते हैं।
 

Next Story