महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगाई दौड़
चित्तौड़गढ़। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में रन फॉर अहिंसा का आयोजन कर समाज में मैत्री भाव, करुणा, अहिंसा का भाव दर्शाया। इस मैराथन को पाड़न पोल स्थित नाकोड़ा मंदिर से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, अनिल सिसोदिया, कमलेश सिंघवी, निलेश पटवारी, डॉ. कृष्णा मेहता, प्रेक्षा मेहता, एवंत मेहता, वल्लभ मोदी ने अहिंसा झंडी दिखाकर रवाना किया। महावीर स्वामी की जय, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, महावीर स्वामी का क्या संदेश जिओ और जीने दो आदि नारों के साथ करीब 3 किलोमीटर की यह मेराथन अहिंसा सर्कल शास्त्री नगर पर संपन्न हुई, जहां आयोजित कार्यक्रम को मेवाड़ी बाई के नाम से विख्यात राजस्थानी भाषा में सबका मन लुभाने वाली जिगीशा जोशी ने कार्यक्रम में शिरकत की जिसने राजस्थानी भाषा से सबका मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। जिनका ऊपरना पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लोकेश डांगी, एवन्त सेठिया, ललित पोखरना, ज्ञानचन्द्र कावडीया, विपीन नाहर, अनुप पोखरना, मुकेश नाहटा, अंकुर चौधरी, प्रदीप बोहरा, रवि विराणी, मुकेश वैद, रवि कोठारी, राजेश भड़क्तया, लोकेश सिंघवी, अमित संचेती, अनिल सिघवी, मनोज पाटनी, सौरभ भडक्तया, अविनाश भाणावत, अपुल चीपड़, राकेश सेठिया, पिन्टु मोदी, सुधीर जैन, मनोज हिंगड़, रवि सिंघवी, आशीष कुदाल, मनीष भड़क्तया, अभिमन्यु सिंघवी, चन्दन तलेसरा, ओम जैन, प्रवीण बोहरा, नितेश जैन आदि उपस्थित रहे।