राधाकृष्ण नवनिर्मित मंदिर व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

राधाकृष्ण नवनिर्मित मंदिर व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। शहर के़ सैंती क्षेत्र में स्थित केशवनगर ब्रह्मपुरी निवासी दिनेश शर्मा के पिता स्व. सोहनलाल आचार्य की पुण्य स्मृति पर पुत्र द्वारा राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कराया गया जिसकी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। नवनिर्मित मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में कॉलोनीवासी महिलाओं द्वारा चमत्कारी सांवलियाजी मंदिर से नटखट बालाजी तक मंगल कलश यात्रा के साथ ही हवन, देवपूजन, मण्डप प्रवेश होकर संध्यावेला में आरती की गई। दूसरे दिन हवन पूजन, आरती हुई। तीसरे एवं मुख्य दिवस पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, बद्रीलाल जाट, पार्षद मुन्नालाल गुर्जर, पवन आचार्य के आतिथ्य में हवन व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। गोपाल भट्ट, भूपेन्द्र आचार्य, दिनेश गोस्वामी, अशोक गर्ग, नरेश गर्ग, अशोक गदिया, रामपाल गदिया, रामचन्द्र पुरोहित, प्रहलाद सोमानी, महेश, पंकज आमेटा, सत्यदेव शर्मा का सहयोग रहा। 
 

Next Story