राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, जगदीप धनखड़ ने खारिज किया CM केजरीवाल का अनुरोध

राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, जगदीप धनखड़ ने खारिज किया CM केजरीवाल का अनुरोध
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस अनुरोध को जगदीप धनखड़ ने मानने से इनकार कर दिया है जिसमें राघव चड्ढा को राज्यसभा में आप को नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया था।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है जिसमें राघव चड्ढा को राज्यसभा में आप को नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया था। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि आप की ओर से राघव चड्ढा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त करने के लिए एक पत्र भेजा गया था।

राज्यसभा में आप चौथी बड़ी पार्टी

बता दें कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सदस्य है। वह बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बाद सदस्यों की संख्या के आधार पर देश की चौथी बड़ी पार्टी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद राघव चड्ढा ने सभापति से हाल ही में माफी मांगी है। उनका निलंबन भी हाल ही में खत्म किया गया है। राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं।

पत्र में क्या की गई मांग?

आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह के बजाए राघव चड्ढा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का अनुरोध किया गया है। संजय सिंह को दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Next Story