कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने किया रोड शो, जनसभा में केंद्र पर साधा निशाना
कर्नाटक में विधानसभा मतदान की तरीख अब काफी पास है। पार्टियां आक्रामक तरीके से अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक में रविवार को बसवा जयंती समारोह में भाग लिया और एक रोड शो किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य के बागलकोट जिले में बसवा जयंती समारोह में भाग लेने के लिए राहुल गांधी को शामिल किया है।
विजयपुरा में रोड शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी। हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे। हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे। सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार है। ये कम से कम 40% कमीशन लेते हैं, जो भी काम करते हैं। पहली बार ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने चिट्ठी का जवाब नही दिया। और फिर प्रधानमंत्री मंच पर जाकर कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हूं।
उन्होंने कहा कि अब जब कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, ये (भाजपा) उस सरकार को नहीं खरीद पाएंगे, क्योंकि इसमें 150 सीटें आएंगी। भाजपा की 40% कमीशन की जो आदत है, उनकी 40 सीटें आने वाली है।
राहुल गांधी सुबह हुबली पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान बागलकोट और विजयपुर जिलों का दौरा किया। सुबह हुबली पहुंचने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुदालसंगम मैदान पहुंचे, जहां वह कुदालसंगम मंदिर और बसवन्ना के यूनिटी हॉल गए।
इसके बाद राहुल गांधी ने कुदालसंगम में बसवा मंडप में बसवा जयंती कार्यक्रम में भाग लिया और दसोहा भवन में प्रसाद ग्रहण किया। फिर उन्होंने विजयपुर में रोड शो किया। राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में कोलार में एक रैली को संबोधित किया था। कर्नाटक में नई विधानसभा के चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा।
राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में स्थित अपना सरकारी आवास शनिवार को खाली कर दिया। अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपना सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।