खड़गे को G-20 डिनर में न बुलाये जाने पर भड़के राहुल गांधी, बोले- ये है विपक्ष की वैल्यू
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों को दिए गए डिनर में न्योता नहीं दिया गया है। इस मामले को लेकर देश में राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है। राहुल गांधी यूरोप के दौरे पर हैं। इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछ लिया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को रात्रि भोज में आमंत्रित नहीं किया गया है। इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी
बेल्जियम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इसमें इसके विपरीत क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। यह आपको कुछ बताता है। यह बताता है कि आप भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए। वे ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस कर रहे हैं और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है।”
वहीं जी 20 की मेजबानी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि जी 20 एक महत्वपूर्ण बातचीत है। यह अच्छी बात है कि भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। निःसंदेह भारत में ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हम उठाते हैं लेकिन जो ढांचा तैयार किया जा रहा है, वह बिल्कुल सही नहीं है।”