राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोटा उदयपुर और भरूच पहुंची

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोटा उदयपुर और भरूच पहुंची
X

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने गुजरात चरण के तीसरे दिन आज शनिवार को छोटा उदयपुर जिले में पहुंची. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पीटीआई-भाषा से कहा, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 56वां दिन है. हम आज छोटा उदयपुर, भरूच, नर्मदा और सूरत जायेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर बताया कि यात्रा आज छोटा उदयपुर और नर्मदा जिलों से गुजरेगी।

राहुल दोपहर दो बजे नर्मदा जिले के कुवरपारा में किसानों, आदिवासियों और दलितों से संबंधित मुद्दों के लिए काम करने वाले 70 कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत करेंगे. रमेश ने कहा, ‘यात्रा दोपहर में भरूच और सूरत जिलों की ओर जायेगी. रात्रि पड़ाव रूपन, सूरत में होगा. बता दें कि शनिवार सुबह छोटा उदयपुर की ओर बढ़ने से पहले यात्रा ने पंचमहल जिले के जम्बुघोड़ा गांव में रात्रि विश्राम किया. मणिपुर से मुंबई तक की इस यात्रा के दौरान 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. इस यात्रा ने गुरुवार को राजस्थान से गुजरात में प्रवेश किया था. राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह झालोड के समीप कम्बोई धाम जाकर आदिवासी नायक गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी.।

 

 

Next Story