राहुल गांधी थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, लंदन में दिए बयान पर मचा है बवाल
X
By - Bhilwara Halchal |16 March 2023 9:46 AM GMT
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में बयान दिया था. उनके इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ है. बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. इस बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. राहुल गांधी इस मामले पर थोड़ी देर में पीसी करेंगे.
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने लंदन में की गई अपनी "लोकतंत्र पर हमले" वाली टिप्पणी पर बीजेपी की ओर से माफी मांगने की मांग पर प्रतिक्रिया भी दी. राहुल गांधी ने संसद में जाते वक्त कहा कि उन्होंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं कहा है. राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर बोलने के लिए समय भी मांगा है.
Next Story