देर रात प्रयागराज पहुंचेंगे राहुल गांधी, मंगलवार को कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में लेंगे हिस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार की देर रात प्रयागराज पहुंचेंगे। वह अपने पुरखों की निशानी स्वराज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार की सुबह वह कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार की देर रात प्रयागराज पहुंचेंगे। वह अपने पुरखों की निशानी स्वराज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार की सुबह वह कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। अपने करीब 14 घंटे के संगमनगरी प्रवास के दौरान दौरान वह आनंद भवन व अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ कैंसर के उपचार के लिए कुछ मशीनों का लोकार्पण भी कर सकते हैं।
राहुल गांधी केरल के वायनाड से विमान से सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रयागराज आएंगे। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी रात को स्वराज भवन में प्रवास करेंगे। मंगलवार को कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेने के बाद वह दोपहर करीब 2:30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राहुल गांधी के आगमन की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस संगठन के दिग्गज देर रात स्वराज भवन के द्वार पर स्वागत के लिए पहुंच गए।