राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले- अदाणी मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं चाहेंगे प्रधानमंत्री
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो। लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है उसकी जांच हो और अडाणी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले।हिंडनबर्ग-अदाणी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में अदाणी मुद्दे पर चर्चा को टालने की पूरी कोशिश करेंगे। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को पता होना चाहिए कि अदाणी के पीछे कौन सी शक्ति है। राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी संसद में अदाणी जी पर चर्चा को टालने की पूरी कोशिश करेंगे। इसका कारण आप जानते हैं। मैं चाहता हूं कि अदाणी मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए। जो लाखों-करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है, वह सामने आना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'। सरकार डरी हुई है और संसद में अदाणी जी पर चर्चा नहीं करना चाहती है। सरकार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की अनुमति देनी चाहिए।' राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्जा किया गया है, उसकी भी जांच हो और अडाणी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले।कांग्रेस की संसद में चर्चा की मांग
बता दें, हिंडनबर्ग रिसर्च के खुलासे के बाद कांग्रेस अदाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर आक्रामक दिख रही है और संसद में चर्चा की मांग कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने अदाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट या संयुक्त संसदीय समिति की देखरेख में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
कांग्रेस का आरोप है कि इस वित्तीय गड़बड़ी में अदाणी समूह में निवेश किए गए आम लोगों के करोड़ों रुपये शामिल हैं। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर 'वित्तीय गड़बड़ी और स्टॉक हेरफेरी' का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर धराशाई हो गए हैं। इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हंगामा के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई है।
यूपी में 'अधर्म' में लिप्त है बीजेपी- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी धर्म नफरत फैलाने की बात नहीं करता। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनके गोरखनाथ मठ के इतिहास का "अपमान" कर रहे हैं।