प्रयागराज में राहुल गांधी के प्लेन को उतारने की नहीं मिली इजाजत..भड़की कांग्रेस ने कहा- उनकी लोकप्रियता से डर गई है BJP
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्लेन को प्रयागराज में उतारने की इजाजत नहीं मिली। दरअसल, राहुल गांधी सोमवार देर रात केरल के वायनाड से प्रयागराज का दौरे पर थे लेकिन प्लेन न उतारने की वजह से उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा। वहीं अब इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन वायनाड से यहां के लिए निकला था, लेकिन उसे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज जाना था। पीएम मोदी ने मेरा अपमान किया..संसद में उठे नेहरू मुद्दे पर बोले राहुल गांधी
बता देंकि राहुल गांधी काफी दिनों से द्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री पर हावी रहे है। जिसके बाद पीएम मोदी ने भी भाषण देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया था। इसे लेकर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित किया है। गांधी ने कहा कि वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया, जबकि मेरे मर्यादित भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।