डार्लिंग’ में राहुल शर्मा ने किये खतरनाक स्टंट
नवोदित अभिनेता राहुल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग’ में खतरनाक स्टंट किया है।
राहुल शर्मा फिल्म ‘डार्लिंग’ से भोजपुरी पर्दे पर एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म में राहुल शर्मा, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के अपोजिट कास्ट किए गए हैं, जो एक सिंगर की कहानी पर बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म में राहुल शर्मा खतरनाक एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या और मुंबई में हुई है। फिल्म को रजनीश मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं।
रजनीश मिश्रा ने कहा कि राहुल में बेहद प्रतिभा है। मेहनत और लगन के साथ-साथ कुछ अलग कर गुजरने का जज्बा कमाल का है। इस वजह से उन्होंने अभी जो एक्शन सीन शूट किए हैं, वैसे स्टंट भोजपुरी में कम ही देखने को मिलते हैं। राहुल ने अपने स्टंट के लिए कड़ी मेहनत की है और जहां तक संभव हुआ है, सारे स्टंट खुद ही किए है। उनमें एक ऐसे कलाकार की छवि दिखाई देती है, जो स्टार बनने के राह पर चल रहा हो।
राहुल शर्मा ने कहा कि बतौर अभिनेता मेरे लिए हर किरदार महत्वपूर्ण है, जिसमें मैं हंड्रेड पर्सेंट देता हूँ। जहां तक बात इस फिल्म की है, तो ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है। इसमें हमने अपना शत प्रतिशत दिया है। मुझे एक्शन पसंद है और डार्लिंग में अलग – अलग तरह से एक्शन करने का मौका मिल है। यह मेरे लिए बेहद खास रहा, क्यूँकि एक अभिनेता के मन में एक्शन की अभिलाषा होती है। उम्मीद है मेरा एक्शन दर्शकों को पसंद आएगा।
गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म ‘डार्लिंग’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं। फिल्म का निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है । इस फिल्म में विनीत विशाल,रोहित सिंह मटरू, संजय महानंद,रीना रानी सहित अन्य दिग्गज कलाकार भी हैं।