फिल्म ‘मांग भरो सजना’ में राहुल शर्मा का दिखा रौद्र रूप, मेकर्स ने दिखाई उनके गुस्से की झलक
X
By - Bhilwara Halchal |16 Feb 2024 4:03 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता राहुल शर्मा की नई फिल्म ‘मांग भरो सजना’ का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल है, जिसमें राहुल शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला है। इस फिल्म में मेकर्स ने राहुल शर्मा के रौद्र रूप को दिखाया है , जिसमें एक्टर का दमदार लुक नजर आ रहा है। इससे पहले खूबसूरत अभिनेत्री मेघाश्री की वजह से भी वे चर्चा में आए थे, जो इस फिल्म में राहुल शर्मा की फीमेल लीड हैं। फिल्म में राहुल शर्मा की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस फिल्म में वे एक्शन शेड में नजर आएंगे। फिल्म के प्रीव्यू से यह साफ जाहिर होता है कि "मांग भरो सजना" पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जिसमें राहुल शर्मा खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे।
फिल्म ‘मांग भरो सजना’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से हो रहा है। यह फिल्म अपने आप में दर्शकों के लिए एक रोमांच लेकर आ रही है। इसी बीच एक्शन से भरा उनका यह वीडियो दर्शकों में फिल्म के प्रति कई तरह की उत्सुकता को जन्म दे रही है।
Next Story