शादी, दाढ़ी, दादी, नानी सहित कई सवालों पर राहुल ने की खुलकर बात, इंटरव्यू में बोले- मैं चाहूंगा कि बच्चे हों
लोकसभा चुनाव 2024 से कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के इमेज मेकओवर में लगी है। कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी की छवि में परिवर्तन आया है। राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के बाद बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। इस बच उन्होंने इटली के एक अखबार को इंटरव्यू दिया है।
राहुल गांधी ने इटली के दैनिक अखबार ‘Corriere della Sera’ के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार से जुड़े मुद्दों पर भी बात की। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया कि वो अपने परिवार में अपनी भारतीय दादी इंदिरा गांधी जबकि उनकी बहन प्रियंका अपनी इटालियन नानी पाओला माइनो की फेवरेट थीं।
इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने जवाब दिया, “यह अजीब है…मुझे नहीं पता। बहुत कुछ करना है। लेकिन मैं चाहूंगा कि बच्चे हों।” भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दाढ़ी न कटवाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने तय किया था कि पूरे मार्च के दौरान मैं दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा। अब मुझे तय करना है कि इसे रखना है यह नहीं…”
अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं भारतीय दादी का फेरवेट था जबकि मेरी बह प्रियंका इटालियन नानी की फेवरेट थी।” उन्होंने बताया कि उनकी नानी 98 साल तक जीवित रहीं। राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं उनसे बहुत जुड़ा हुआ था, जैसा कि मैं अंकल वाल्टर से, कजिन भाइयों से, पूरे परिवार से हूं।”
1 फरवरी को इटली के अखबार में छपे इंटरव्यू के अनुसार,गांधी ने कहा कि फासीवाद देश में प्रवेश कर गया है क्योंकि लोकतांत्रिक ढांचे ढह रहे हैं और संसद ठीक से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष फासीवाद के खिलाफ वैकल्पिक नजरिया पेश करे तो प्रधानमंत्री को चुनाव में हराया जा सकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि फासीवाद पहले से ही है। लोकतांत्रिक ढांचे ढह रहे हैं। संसद अब काम नहीं कर रही है। मैं दो साल से बोल नहीं पाया हूं, जैसे ही मैं बोलना शुरू करता हूं वो मेरा माइक्रोफोन बंद कर देते हैं। शक्तियां संतुलित नहीं हैं। न्याय स्वतंत्र नहीं है। प्रेस अब स्वतंत्र नहीं है।