राहुल के हेलिकॉप्टर की तलाशी, लैंड करते ही पहुंचे चुनाव अधिकारी
X
By - Bhilwara Halchal |15 April 2024 3:28 PM IST
नीलगिरी। लोकसभा चुनाव के भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में जब आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंचे तो उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई। तमिलनाडु के नीलगिरी में हेलिकॉप्टर के लैंड करते ही चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड अधिकारियों ने तलाशी ली।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु के नीलगिरी में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी नीलगिरी से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे, जहां आज वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Next Story