नकली गुटखा फैक्ट्री पर छापा, 25 करोड़ के उपकरण, सामग्री व माल जब्त

चित्तौड़गढ़। सीआईडी द्वारा जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार नकली गुटखा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड कर फैक्ट्री के मेनेजर, सुपरवाईजर को गिरफ्तार कर 25 करोड मुल्य के नकली गुटखा, गुटखा बनाने के उपकरण व कच्चा माल रेपर जब्त किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा दिनेश एम.एन. के निर्देशन मंे जयपुर सीआईडी की टीम द्वारा लगातार संगठित अपराधियो के विरूद्ध बडी-बडी कार्यवाहियां की जा रही है। हैडकानि महावीर सिंह को मिली सूचना के आधार पर कानि रमेश चन्द्र द्वारा निरन्तर 1 महीने से सूचना को विकसित किया गया जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहैडा एंव कोतवाली निम्बाहैडा को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा, डीएसटी चितौड व सीआईडी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सदर निम्बाहेडा थाना क्षेत्र के चितौडगढ निम्बाहैडा हाईवे पर मांगरोल के पास स्थ्ति एक फैक्ट्री पर दबिश दी जहा देखा तो बहुत बडी मात्रा मे मशीनरी लगी हुई होने के साथ ही बडे पैमाने पर अवैध रूप से गुटखा की पैंकिग चल रही थी जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर मैनेजर मोहित यादव पिता भटेश्वर सिंह सादव निवासी व सुपरवाईजर मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद इकबाल मुसलमान निवासी बुधविहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया एवं काम करने वाली लेबर को डिटेन किया फैक्ट्री लगाने के कोई वैध दस्तावजे नही मिले मौके पर भारी मात्रा मे तैयार माल व कच्च माल, रेपर, उपकरण मिले जिन्हे जब्त किये गये। उक्त फैक्ट्री मे बहुत बडे पैमाने पर नकली माल बना कर अन्य स्थानो पर सप्लाई किया जा रहा था एंव उक्त लोगो द्वारा थाना कोतवाली निम्बाहैडा क्षेत्र के रिको इण्डस्ट्रीज एरीये में बड़ा गोदाम ले रखा था, जिसमे भारी मात्रा में तैयार गुटखो के बोरे, कच्चा माल रेपर मिले है, जिन्हे जब्त किया गया। अन्य एजेन्सीयो को भी सूचित किया गया है जिनके द्वारा भी विभिन्न पहलुआंे से जांच की जावेगी। उक्त फैक्ट्री को संचालित करने वाले गिरोह के बडे माफिया दिल्ली के रहने वाले है, जिनके सम्बध में पुछताछ की जा रही है एवं जिनकी गिरफ्तारी बाबत् विशेष टीम का गठन किया गया है। तैयार माल के 540 बोरे कीमत करीबन 8 लाख 16 हजार 50 हजार पान मसाले के कच्चंे माल की 150 बोरी कीमत करीबन 15 करोड़ 75 लाख पेकिंग सामग्री भरनंे के रेपर 150 कट्टे बण्डल की करीब 15 लाख हापर मशीने पॉच कीमत करीबन 50 लाख, अन्य सामग्री करीब 5 लाख कुल कीमत करीब 25 करोड रूपये की सामग्री व माल बरामद किया है। विशेष भूमिका हैड कानि महावीर सिंह रमेश की रही।