दुर्ग पर पर्यटकों की रेलमपेल जारी

दुर्ग पर पर्यटकों की रेलमपेल जारी
X


चित्तौड़गढ़। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग पर देशी सैलानियांे की इन दिनों रेलमपेल जारी होने के चलते यहां के व्यापारियों को अच्छी आमदनी हो रही है। रविवार को हजारों की संख्या में देशी विदेशी सैलानी भ्रमण कर यहां के स्मारकों की स्थापत्य कला को देखने और इतिहास को समझने में रूचि लेते देखे गये। पर्यटकों ने सूरजपोल सहित अन्य स्मारकों का अवलोकन करते हुए छायांकन के साथ सेल्फी लेने में भी गहरी रूचि दिखाई। पर्यटकों ने ऊंट व घुड़सवारी के साथ ही राजस्थानी वेशभूषा पहन कर यहां की पारम्परिक संस्कृति की स्मृतियां संजोई। वहीं पर्यटक विजय स्तम्भ, पद्मिनी महल, फतह प्रकाश महल, कुम्भामहल सहित अन्य स्मारकों को देखकर स्थापत्य कला से अभिभूत होते नजर आयें। रविवार का दिन होने से दुर्ग पर स्थित प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर में श्रृद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। 
 

Next Story