रेलवे करने जा रहा कई ट्रेनों के किराये में कटौती, सस्ता हो जायेगा सफर

रेलवे करने जा रहा कई ट्रेनों के किराये में कटौती, सस्ता हो जायेगा सफर
X

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. वंदे भारत ट्रेन और एसी चेयर यान वाले ट्रेनों का किराया घटाने का फैसला लिया गया है. रेल मंत्रालय ट्रेनों में अधिक यात्रियों के सफर करने के मद्देनजर एसी सिटिंग वाली ट्रेनों के किराए में छूट देगा. रियायत के लिए मंत्रालय जोनल रेलवे को अधिकार सौंपेगा.

Next Story