गरज-चमक के साथ अभी जारी रहेगी बरसात, हालात मानसून के अनुकूल

गरज-चमक के साथ अभी जारी रहेगी बरसात, हालात मानसून के अनुकूल
X

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 40.8 मिमी बरसात बरेली में दर्ज हुई। मेरठ में 23 मिमी, लखनऊ में 23.4, गोरखपुर में 28.3, मुरादाबाद में 15.2 चुर्क में 13.8 मिमी बरसात हुई। प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बरसात रिकार्ड की गई। हालांकि वाराणसी, बांदा, झांसी, नजीबाबाद समेत कई इलाकों में बारिश रिकार्ड नहीं हुई।

 लखनऊ में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बरसात
लखनऊ शहर में सोमवार को कहीं आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई तो कुछ ऐसे भी इलाके रहे जहां सिर्फ बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश हुई। लखनऊ में 23.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ वक्त तेज धूप निकली, लेकिन बादलों के आगे टिक न सकी। इस बीच दोपहर में एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक झमाझम बरसात हुई। शाम को आशियाना में खूब पानी बरसा। जबकि हजरतगंज, राजाजीपुरम में छिटपुट या कुछ देर की बरसात हुई। उमस का असर बना रहा।

उत्तर पूर्वी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून एक्सप्रेस की रफ्तार बहुत तेज है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को भी रफ्तार बनी रहने के आसार हैं।

Next Story