फिल्म फेस्टिवल में मिला राज जाँगिड को बेस्ट सपोर्टिग एक्टर का अवार्ड
भीलवाड़ा (हलचल)राजस्थान राॅयलवुड फिल्म इण्डट्रीज के दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिक में अभिनय कर चूकें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड को जयपुर में हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में मिला अवार्ड ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के फिल्म अभिनेता राज जांगिड जो कि दर्जनों फिल्मों में अभिनय कर चूके है उन्हें जुगल के नायक के लेखक निर्देशन में बनी फिल्म बाबुल थारी लाड़ली के लिए बेस्ट सपोर्टिग एक्टर का अवार्ड आए हुए गेस्ट और भारतीय सिनेमा की फिल्मों के सबसे बड़े क्रिटिक कोमल नाहटा व फिल्मस्टार तुषार कपूर ने दिया । इससे पहले भी हुए फेस्टिवल में ताण्डव फिल्म के लिए मुख्य खलनायक एवं माँ फिल्म के लिए मुख्य नायक का बतौर अवार्ड मिल चूकें है ।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने राजस्थान राॅयलवुड सिनेमा से जुड़े सभी साथियों का और आर एफ एफ की डायरेक्टर संजना शर्मा व अनिल जैन एवं मुम्बई से आए खास मेहमान कोमल नाहटा , तुषार कपूर, महिमा चोधरी एवं सुपर अभिनेता संजय मिश्रा व सभी राजस्थान वासियों का तथा फिल्म " बाबुल थारी लाड़ली " के तमाम सहयोगियों एवं तमाम मीडिया के साथियों के साथ ही इस फिल्म को करने के लिए प्रेरित करने वालें गौभक्त , सेवा भावी भामाशाह और देश की सबसे बड़ी इंटिरियर जगत की शख्सियत शंकर कुलरिया का भी आभार जताया ।
राजस्थानी फिल्में अपना खोया हुआ स्वाभिमान फिर से प्राप्त करें ऐसी फिल्मों की राजस्थान के दर्शकों की जरूरत है । फिल्में बनेगी तो चलेगी भी । आज सिनेमा तक दर्शक लाना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई । और यह चुनौती तब खत्म होगी जब हम सिनेमा का स्तर सुधारेंगे।