फिल्म बाबुल थारी लाड़ली में अभिनय के लिए राज जांगिड हुए आर एफ एफ के नोमिनेशन में शामिल

फिल्म बाबुल थारी लाड़ली में अभिनय के लिए राज जांगिड हुए आर एफ एफ के नोमिनेशन में शामिल

 


भीलवाड़ा  (हलचल / राजस्थानी फिल्मों एवं कलाकारों को बडावा देने के लिए पिछले 12 सालों से प्रयासरत संजना शर्मा डायरेक्टर व संयोजक अनिल जैन मिलकर  आर एफ एफ राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करते आ रहे है जिसमें राजस्थानी फिल्मों को और उसमे काम करने वालें कलाकारों टेक्नीशियनों को अवॉर्ड देने के लिए बाॅलीवुड के बड़े बड़े सितारों को आमंत्रित कर राजस्थान राॅयलवुड फिल्म इण्डट्रीज को बड़े पैमाने पर पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है । कई दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिक में अभिनय कर चूकें राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जिनको अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने 15 अगस्त को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है , इससे पहले भी फिल्म ताण्डव के लिए बैस्ट खलनायक का अवार्ड मिल चूका है और फिल्म माँ के लिए बैस्ट नायक का अवार्ड प्राप्त राज जांगिड ने बताया की संजना शर्मा व अनिल जैन द्वारा 24 सितम्बर को जयपुर में किए जा रहे राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का यह दसवां संस्करण है जो अपने आप में बहुत बड़े पैमाने पर होगा जिसमें बाॅलीवुड के सुपरस्टार सदाबहार अभिनेता जितेन्द्र के बेटे मशहूर स्टार तुषार कपूर व खूबसूरत नायिका महिमा चौधरी एवं फिल्म ड्रेड बाक्स ऑफीस पर फिल्मों का कलेक्शन व रिव्यू बताने वालें मशहूर पत्रकार कोमल नाहटा होंगे राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के खास मेहमान । 
जयपुर में होने जा रहे 10 वें फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी सुपरहिट फिल्म बाबूल थारी लाडल़ी में राज जांगिड द्वारा  किए गये अभिनय के लिए नोमिनेशन में शामिल किये गये है । जांगिड ने बताया की पिछलीबार भी हुए आर एफ एफ में राज जाँगिड को फिल्म माँ में बतौर मुख्य नायक की दमदार भूमिका के लिए बैस्ट नायक का अवार्ड दिया गया था । राज जांगिड ने राजस्थान सरकार से आग्रह करते हुए कहा की राजस्थान फिल्म फेस्टिवल को करने में सरकार भी एक  कदम आगें बडाएं तो राजस्थान सरकार का ही नाम और काम होगा साथ ही राजस्थान की ढाणी ढाणी में रह रहीं प्रतिभाओं को मिलेगा मौका-तो मारे चोक्का छक्का ।

Read MoreRead Less
Next Story