राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को जिला चिकित्सालय आरएनआरएसी मीटिंग हॉल में आरएमआरएस के अध्यक्ष जिला कलक्टर पीयूष समारिया और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री  सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में हॉस्पिटल की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने एवं उपकरण खरीद व निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
एनर्जी सेविंग व अच्छी रोशनी के उद्देश्य से चिकित्सालय की पुरानी ट्यूब लाईट बदलवाकर एल.ई.डी. लाईट लगाने। कार्मिको को एन.जी.ओ. के माध्यम से की गयी विभिन्न निविदाएँ एवं आगामी की जानी वाली निविदाओं पर चर्चा।
इसके अलावा चिकित्सालय में मच्छरों से बचाव हेतु खराब मोस्किटोरिपेलर बदलने व कुछ स्थानों पर आवश्यकतानुसार नये लगाये जाने की आवश्यकता।
पी.पी.पी. मोड से हिमोडॉयलेसिस यूनिट के संचालन को हटाने, रिकार्ड रूम का आधुनिकरण करने, सिक्यूरिटी गार्ड रेस्को के माध्यम से रखे जाने, जिला चिकित्सालय के गार्डन बनवाने एवं फेंसिंग नरम्मत कार्य, मेकेनाईज लाड्ररी का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक स्वीकृतियां व दिशा निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई रखने, रोगियों के लिए बैठने के लिए बैंच लगाने, मेडिकल कॉलेज से आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने, चिकित्सालय में डोमेस्टिक कचरा निस्तारण करने की कार्य योजना बनाने के चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद तिवाड़ी, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव, डॉ. अनीश जैन, डॉ. अनिल सेनी, डॉ. समीर, डॉ. प्रवीण शर्मा, चेतन शर्मा सहायक लेखा अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story