राजस्थान मिशन 2030 कार्मिको एवं पेंशनरों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श एवं सुझाव हेतु बैठक आयोजित

राजस्थान मिशन 2030 कार्मिको एवं पेंशनरों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श एवं सुझाव हेतु बैठक आयोजित
X

चित्तौड़गढ़, |  राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के तहत कार्मिकों एवं पेंशनरों से संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श एवं सुझाव हेतु बैठक शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  परामर्श कार्यक्रम में कार्मिकों तथा पेंशनर समाज के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कोषाधिकारी दिग्वियज सिंह झाला ने कहा कि आपके जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए है, उनको संकलित कर इसमें प्राप्त उपयोगी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विभाग से संबंधित मिशन 2030 दस्तावेज में शामिल किया जाएगा तथा इन हितधारक परामर्श गतिविधियों की फोटो एवं वीडियों संबंधित विभाग को भिजवाई जाएगी।

 बैठक में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल दशोरा ने अपने विचार व्यक्त किये कि राज्य सरकार की महत्वकाक्षी योजना आरजीएचएस पेंशनर्स के लिए काफी उपयोगी है लेकिन वर्तमान में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हे दूर करने की आवश्यकता है। साथ ही ऐसे पारिवारिक पेंशनर जिनकी आयु निर्धारित नहीं की हुई है, उनकी आयु निर्धारण का अधिकार जिला स्तर पर कोषाधिकारीयों को दिये जाने चाहिये । कुछ कार्मिकों द्वारा सुझाव दिया गया कि ECS समय पर किए जाएँ।

अंत में कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला द्वारा बैठक में प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार को प्रेषित करने की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राज्य सरकार नें विजन 2030 के तहत आप सभी के महत्त्वपूर्ण सुझावों को अपने डाक्यूमेंट में सम्मिलित करने के लिए यह अनूठी पहल की है।

Next Story