मार्बल लघु उद्योग संस्थान में राजस्थान मिशन परामर्श शिविर आयोजित    

मार्बल लघु उद्योग संस्थान में राजस्थान मिशन परामर्श शिविर आयोजित    
X

चित्तौडगढ़़। राजस्थान मिशन-2030 के तहत 6 सितम्बर को जिले में मार्बल लघु उद्योग संस्थान भवन, चन्देरिया में गहन परामर्श शिविर का आयोजित किया गया, जिसमें महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र चित्तौडगढ़, क्षेत्रीय प्रबंधक रिको चितौडगढ़, उपायुक्त/सहायक आयुक्त/वाणिज्य कर अधिकारी वाणिज्य कर विभाग चितौडगढ़, अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाड़ा, खनि अभियंता चितौडगढ़ आदि पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न संस्थान जिसमें रिको, वाणिज्य एवं कर, ओटो यूनियन, खनन विभाग से संबंधित उद्यमी एवं उनके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जिनके साथ राजस्थान मिशन-2030 के संबंध गहन विचार विमर्श किया गया।
खनिज, वाणिज्य कर व रीको विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग वार पिछले 4 वर्षों  की उपलब्धियां पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।  
शिविर में उपस्थित अध्यक्ष चितौडगढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान, अध्यक्ष औद्योगिक समूह संस्थान आजोलिया का खेड़ा, अध्यक्ष सी.ए. एसोसिएशन चितौडगढ़, अध्यक्ष मेवाड़ मेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चितौडगढ़, अध्यक्ष निम्बाहेडा स्टोन एसोसिएशन, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती चितौडगढ़ एवं अध्यक्ष मांगरोल औद्योगिक संघ मांगरोल चितौडगढ़ अपने सुझाव प्रस्तुतीकरण किया गया। शिविर में उद्योग विभाग के 8 सुझाव, खनिज विभाग के 13 सुझाव, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के 5 सुझाव, अजमेर विधुत वितरण निगम के 2 सुझाव एवं रीको के 4 सुझाव प्राप्त हुए उक्त सुझावों का डोकुमेन्टेशन कर सरकार को नवीन नीतियां तैयार करने हेतु अग्रेषित किए जायेगें।

Next Story