बजरी माफिया चला रहा है राजस्थान सरकार-बेनिवाल
भीलवाड़ा बीएचएन। आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनिवाल ने भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर हल्ला बोलते हुये कहा कि पहले बजरी माफिया वसुंधरा की सरकार चलाता था और अब गहलोत सरकार चला रहा है। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि सरकार बजरी माफिया के साथ मिली हुई है।
मंगलवार को भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत के साथ ही सभा को संबोधित करते हुये बेनिवाल ने कहा कि बजरी माफिया कहता है कि किसी की सरकार बने। राज उसी का चलेगा। लेकिन बेनिवाल ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा। हम बजरी माफिया का ठेका राजस्थान में निरस्त करवायेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से ठेका निरस्त करने की मांग भी की। उन्होंने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की सरकार से मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी माफिया की गोद में सरकार बैठी है और इसी के चलते रॉयल्टी की फर्जी रशीदें काटी जा रही है। उन्होंने भाजपा के कई नेताओं पर आरोप लगाया कि बजरी माफिया उनके साथ सेवन स्टार होटलों में रहते हैं। बीजेपी के नेता इस माफिया ं को अपने परिवार का सदस्य बताते हैं और कांग्रेस के भी ये ही हाल हैं। बेनिवाल ने कहा कि गहलोत सरकार जो रेवडिय़ां काट रही है वह पैसा कहां से आयेगा। बजरी माफिया से ही आयेगा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को राहत देनी है तो बजरी का ठेका निरस्त कर 50 रुपये प्रति टन के हिसाब से रॉयल्टी वसूलें। बेनिवाल ने कहा कि उन्होंने जहां भी हल्ला बोला, वहां वो काम हुआ है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो मैं, कहता हूं। करता हूं। लोकसभा चुनाव में गहलोत के बेटे को मैंने चुनाव में हराया था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के साथ गठबंधन से इंकार करते हुये बेनिवाल ने कहा कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे। भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ है, उनके लिए दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा की सात सीटों के साथ ही प्रदेश की सभी 200 सीटों पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी। बेनिवाल ने कहा कि उन्होंने सचिन पायलेट को भी हमारे साथ आने के लिए कहा है। उन्होंने कांग्रेस की दुरदर्शा हो रही है और लोगों का भरोसा भी उठ गया है। इससे पहले बेनिवाल मिर्ची मंडी पहुंचे जहां उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया। गुलाब के फूलों से बारिश की गई। वहां से हल्ला बोल रैली कलेक्ट्री के लिए रवाना हुई और कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्री पहुंची, जहां अब जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। ।