राजस्थान ने आईपीएल में दर्ज की लगातार दूसरी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 9वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। रियान पराग की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 185-5 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 173-5 स्कोर बना सकी और 12 रनों से मुकाबले को हार गई है।
इस आईपीएल में दिल्ली की टीम की ये लगातार दूसरी हार है, जबकि राजस्थान की खाते में ये बैक टू बैक जीत है। दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारियां जरूर खेलीं, लेकिन वह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही।इससे पहले रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान 45 बॉल में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली है। आईपीएल में रियान का ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी इस इंनिग के दम पर राजस्थान मजबूत स्कोर तक पहुंच सका।