राजेन्द्र मार्ग स्कूल केे विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिर लहराया परचम

भीलवाड़ा। 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य एवं एग्रीकल्चर संकाय के बोर्ड परीक्षा परिणाम में राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय छात्र विद्यालय राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नया कीर्तिमान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. श्यामलाल खटीक ने बताया कि सत्र 2022-23 में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 316, वाणिज्य संकाय में 168 विद्यार्थी एवं एग्रीकल्चर संकाय में 53 विद्यार्थी पंजीकृत हुये। विज्ञान संकाय में अंग्रेजी माध्यम के छात्र दीपेश शर्मा ने 94.60 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में अंग्रेजी माध्यम के छात्र रौनक बोरदिया ने 88.60 प्रतिशत एवं एग्रीकल्चर संकाय के छात्र योगेश कुमार कोली ने 88.60 प्रतिशत प्राप्त करते हुये नया कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय का गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से कक्षा 12 के विज्ञान, वाणिज्य एवं एग्रीकल्चर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके लिये प्रधानाचार्य ने सभी प्राध्यापकों तथा छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।