व्यावसायिक शिक्षा में कौशल प्रादर्श व सेमीनार में राजेन्द्र मार्ग स्कूल अव्वल

भीलवाड़ा हलचल। व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु 09 फरवरी को आयोजित ै Skill Exhibition Cum Competition के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ने बताया कि जिला स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत आयोजित कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता में छात्र श्यामसुन्दर सोनी (रिटेल) व सुरज बैरवा (सिक्यूरिटी) में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कौशल सेमीनार प्रतियोगिता में छात्र धर्मराज माली (रिटेल) व दीपक ओड (सिक्यूरिटी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कौशल प्रादर्श में छात्र श्यामसुन्दर सोनी ने वेंडिंग मशीन, सुरज बैरवा ने सीजफायर मॉडल तथा कौशल सेमीनार प्रतियोगिता में सामग्री आपूर्ति चक्र व सीसीटीवी कैमरो से निगरानी के चार्ट का निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षक आशीष सोनी (रिटेल) व बंशीलाल मालवीय (सिक्यूरिटी) के निर्देशन में किया।