भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की एक बी.कॉम की स्टूडेंटस को अश्लील मैसेज भेजने वाले बारां जिले के राजेंद्र नागर को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि यह आरोपित विवि की साइट्स से रिकॉर्ड चुराकर कॉलेज छात्राओं को उनके जन्म दिन पर पहले हैप्पी बर्थडे का मैसेज भेजता है। इसके बाद उन छात्राओं को गंदे फोटो भेजने का आदी है। आरोप है कि यह युवक अब तक प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश की ढाई से तीन हजार छात्राओं को इस तरह के मैसेज भेजकर परेशान कर चुका है।
सुभाषनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाली एक बी.कॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट का 23 जून को जन्मदिन था। उसके मोबाइल पर हैप्पी बर्थ डे का एक अनॉन नंबर से मैसेज आया। स्टूडेंट ने इस अनॉन नंबर से आये मैसेज को इग्रोर कर दिया। इसके बाद उसी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला एक युवक था, जिसने स्टूडेंट से बदतमिजी से बात की। इसके बाद इसी नंबर से स्टूडेंट के मोबाइल पर गंदे फोटोज आने लगे। इससे परेशान स्टूडेंट ने 23 जून को ही सुभाषनगर थाने में अपराध धारा 354 व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया। इस प्रकरण की जांच थाना अधिकारी जय सुल्तान सिंह ने शुरु की। पुलिस इसे ट्रेस कर दबोचने की तैयारी कर रही थी, तभी इसी तरह के एक मामले में बारां जिले के अटरू थाने के गोविंदपुरा निवासी आरोपित राजेंद्र 35 पुत्र ओमप्रकाश नागर को अगस्त माह में बारां पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया। बाद में जब पुलिस उसे पकडऩे गई तब तक उसकी जमानत हो चुकी थी। इसके बाद से पुलिस उसको तलाश कर रही थी। आज आरोपित राजेंद्र को सुभाषनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ढाई से तीन हजार कॉलेज स्टूडेंट्स को कर चुका परेशान
सुभाषनगर पुलिस का दावा है कि आरोपित राजेंद्र नागर, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, टोंक, अजमेर, मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर आदि इलाकों की ढाई से तीन हजार कॉलेज छात्राओं को मोबाइल पर वाट्सअप व कॉल कर उन्हें अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था।
पुलिस ने की कुछ पीडि़त स्टूडेंट से बात
आरोपित राजेंद्र ने जिन स्टूडेंट्स को परेशान किया, उनमें से कुछ से पुलिस ने दूरभाष पर बातकर मामले की जानकारी ली तो स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें भी इस नंबर से मैसेज आये थे, लेकिन बदनामी के डर से वे पुलिस तक नहीं गई।
रोड़ पर मिले मोबाइल का कर रहा था उपयोग
पुलिस का कहना है कि आरोपित से पुलिस ने गहन पूछताछ की। उसने, कबूल किया कि जिस मोबाइल का वह उपयोग कर रहा था, वह उसे कोटा-झालावाड़ हाइवे पर मिला था। यह मोबाइल बाद में बारां पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद वहां की पुलिस ने जब्त कर लिया था।
ऐसे चुराता था स्टूडेंट्स का डेटा
सुभाषनगर पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह, लड़कियों का बायोडाटा उनके प्रवेश पत्र को विवि की साइट पर सर्च करता था। वह साइट खोलकर जन्मतिथि की कोई भी तारीख अपलोड किसी भी अक्षर से जुड़ी छात्राओं का डेटा निकाल लेता था। इसके बाद वह उन स्टूडेंट्स को उनके जन्म दिन पर मोबाइल पर मैसेज भेजकर या कॉल कर हैप्पी बर्थ डे विस करता था। इसके बाद बदतमिजी से बात करता और इसके बाद गंदे फोटो उन स्टूडेंट्स को भेजता था।
पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी ले आया
आरोपित राजेंद्र ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह बीए तक पढ़ाई कर चुका है। अभी मजदूरी करता है। उसने शादी की, लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई। इसके बाद वह अकेला ही रहा। इसी दौरान उसे एक मोबाइल हाइवे पर मिला था, जिससे यह स्टूडेंट्स के डेटा निकालकर उन्हें परेशान करने लगा। इसके बाद वह दूसरी पत्नी भी ले आया था।
इस टीम ने दिया कार्रवई को अंजाम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना अधिकारी जय सुल्तान सिंह के साथ थाने के लोके श शर्मा, विश्राम जाट, साइबर सैल के एएसआई आशीष मिश्रा व दीपक कुमार शामिल थे।