फलवा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में हुआ समापन
फलवा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेके सीमेंट माइन हेड दिलीप धाकड़ साहब,थे सरपंच भोपराज टांक के द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के सफल समापन की मुख्य अतिथि द्वारा बधाई दी मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य एवं सरपंच ने सरस्वती माता के द्वीप प्रज्जवलित किया ओलंपिक के सफल आयोजन पर आयोजन कर्ता साथियों एवं विद्यालय परिवार की तरफ से सरपंच साहब का उपारना पहनाकर स्वागत किया राधेश्याम अहीर द्वारा मुख्य अतिथि धाकड़ साहब का उपारना पहनाकर स्वागत किया जेके सीमेंट से पियूष आमेटा, SMC अध्यक्ष राजेंद्र कुमार आमेटा, SMC उपाध्यक्ष शांतिलाल जोशी, रतन जोशी,देवीलाल जाट,रामनारायण जाट,रामलाल गायरी,किशन लाल गायरी,मुन्ना लाल आमेटा,निरंजन आमेटा,हेमराज डांगी,मोहन लाल डांगी,बगदीराम डांगी, डाडम अहीर,सुरेश सालवी,दिनेश गायरी,मदन मेघवाल,हीरालाल गायरी,रतन लाल गायरी,आदि उपस्थित थे मंच संचालन मंजुला जैन ने किया मुख्य अतिथि दिलीप धाकड़ एवं टांक ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र,ट्राफी प्रदान की