राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
X

 भीलवाड़ा, BHN.  राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को नगर परिषद मिटिंग हॉल में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक भंवर लाल आमेटा के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारीयों / कार्मिकों के साथ इन्टर्नशिप कर रहे राजीव गांधी युवा मित्रों एवं अन्य विभागीय अधिकारियो ने भाग लिया।

 कार्यशाला में राजीव गांधी युवा मित्रों को विभिन्न विभागों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं दिये गये कार्यों की समीक्षा की गई। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से युवा मित्रों को अवगत कराया जिससे वो आमजन / वंचित परिवारों को योजनाओं के बारे में सही जानकारी दे सकें।

इस कार्यशाला में उपस्थित   मुश्ताक खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना आदि,   योगेश पारीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क साइकिल वितरण, लैपटॉप योजना समाज के कमजोर वर्ग हेतु शिक्षा प्रोत्साहन योजना आदि  अमृत लाल खटीक जिला परियोजना अधिकारी, नगर परिषद ने इंदिरा रसोई योजना इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि श्री जी. एल. चावला कृषि विभाग, ने समग्र कृषि विकास की योजनाओं आदि श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त   कर्ण सिंह यादव ने श्रमिक मजदुर कार्ड योजना निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल योजना आदि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री गौरव सारस्वत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि तथा सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक ने जन आधार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में इन्टर्नस द्वारा फिल्ड विजिट के सर्वश्रेष्ठ विडियो क्लिप प्रदर्शित की गई तथा आम जन से फील्ड में जनसंवाद एवं फील्ड में वॉलिंटियर्स बनाये जाने पर तथा प्रस्तुत मासिक प्रगति रिपोर्ट एवं टेलीकॉलिंग कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यशाला में जिले के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों / कार्मिकों ने भाग लिया।

Next Story