राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा निशुल्क भोजन करवाकर गांधी जयंती मनाई

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा निशुल्क भोजन करवाकर गांधी जयंती मनाई
X

चित्तौडगढ़़। महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वाधान में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और कपासन प्रधान भेरू लाल जाट, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद पालीवाल की अगुवाई में पंचायती राज तथा नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में रोडवेज बस स्टैंड के पास इन्दिरा रसोई में गरीबों को निशुल्क भोजन करवाया गया। पार्षद प्रतिनिधि राजेश सोनी ने बताया कि इस मौके पर राज्य मंत्री जाड़ावत ने इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले लोगो से संवाद किया और भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा सभी लोगो ने इंदिरा रसोई के भोजन की। प्रतिदिन इंदिरा रसोई में 300 व्यक्ति भोजन करते है। 

Next Story