राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ
X


चित्तौड़गढ़। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड  अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य और जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेल प्रतियोगिताओ का विधिवत शुभारंभ किया। जाड़ावत ने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर खेल भावना के साथ खेलने तथा मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। इसके साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में भी इन खेलों का आगाज हुआ। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश की लगभग 11252 ग्राम पंचायतों और लगभग 538 शहरी निकायों में ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों के साथ-साथ लंबे समय से खेलों से दूर रहे लोग भी खेलों से जुड़ेंगे। इससे खिलाड़ियों को आपस में घुलने मिलने का अवसर मिलेगा और नई खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएगी, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अति कलक्टर अभिषेक गोयल, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल चार चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 5 से 10 अगस्त तक ग्राम पंचायत और नगर में वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे चरण में 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसी प्रकार तीसरे चरण में 1 से 6 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं तथा चौथे व अंतिम चरण में 15 से 18 सितंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेलों के आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा राज्य सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। खेलों में हर विजेता को मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
 

Next Story