राजीविका का सखी सम्मेलन आयोजित

राजीविका का सखी सम्मेलन आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वीसी के माध्यम से जयपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घोसुंडा की पशु सखी बुलबुल टांक से संवाद किया। बुलबुल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे कामधेनु योजना को बड़े पशुओं के अलावा छोटे पशुओं जैसे बकरी आदि के लिए भी चलाएं ताकि दुर्घटना होने पर गरीब महिलाएं वापस अपना रोजगार शुरू कर सकें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीतापुरा में आयोजित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन में बड़ी सादड़ी की कविता जानवा को बेस्ट लेखपाल का पुरुस्कार प्रदान किया। कविता जानवा बड़ी सादड़ी ब्लॉक के रानी लक्ष्मी बाई क्लस्टर लेवल फेडरेशन, भानुजा में क्लस्टर लेखपाल पद पर नवम्बर 2018 से कार्यरत है। उन्होंने नियमित रिकार्ड संधारण करते हुए ग्राम संगठन नियमित ग्रेडिंग एवं रिकॉर्ड सुधार करवाया। उन्होंने ग्राम संगठन सहायक एवं समूह बुक कीपर का नियमित सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. महेंद्र सिंह मेहता, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
 

Next Story