राजकुमार कोहली का हुआ निधन, सुबह पड़ा था दिल का दौरा

राजकुमार कोहली का हुआ निधन, सुबह पड़ा था दिल का दौरा
X

श्री देवी की फेमस फिल्म 'नागिन' और 'जानी दुश्मन' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का आज सुबह निधन हो गया है उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन सुबह 8 बजे दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्होंने इस दुनिया काे हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बता दें, राजकुमार कोहली के बेटे बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं अरमान कोहली वह बिग बॉस में भी नजर आए थे। उनके पिता का आज सुबह 24 नवंबर को निधन हो गया है, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौ़ड़ गई है। पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

राजकुमार कोहली ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। राजकुमार कोहली ने 'राज तिलक' और 'बदले की आग' जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी बनाई हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके परिवार को फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Next Story