राजसमन्द क्षेत्र मेरा परिवार, जिसकी महिमा वापस दिल्ली तक जाएगी- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

राजसमन्द क्षेत्र मेरा परिवार, जिसकी महिमा वापस दिल्ली तक जाएगी- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) पिछले लोकसभा चुनाव में राजसमन्द लोकसभा प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रह करके दिया कुमारी सांसद बनी थी और इस बार राजसमन्द लोकसभा सीट प्रदेश की सर्वाधिक मतो से विजयी होने वाली सीट है जिसके कर्णधार मेरे सामने आप लोग है प्रदेश की 25 सीटों में राजसमन्द लोकसभा सीट का स्थान महत्वपूर्ण है इसका मुख्य कारण है क्योंकि इस सीट में 8 विधानसभा है और सभी भाजपा के विधायक इस मंच पर है और इन सभी ने मुझे विश्वास दिलाया है कि यह लोकसभा सीट सर्वाधिक मतो से विजयी होंगे ।

आप सभी के द्वारा विगत 10 वर्षों से भाजपा की सीट जीता करके दिल्ली में भेजा और इस 10 वर्षो में जो कार्य देश मे हुए वह आप सभी जानते है जैसे धारा 370 राम मंदिर के साथ भारत देश की ख्याति विश्व जगत में सर्वोच्च देशो में दर्ज हुए इसके साथ ही देश के अंदर जो भी योजनाओं का धरातल पर पदार्पण हुआ उससे देश की आम जनता का मूलभूत विकास हुआ है अब हम सभी को मिलकरके इस तीसरे कार्यकाल में देश को ओर अधिक ऊचांई पर लेकर जाना है इसके लिए आपको प्रदेश और देश मे राजसमन्द लोकसभा सीट को सर्वाधिक मतो से विजयी बनाना है उसके बाद आगे का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है इस लिए 26 तारीख को अधिक से अधिक मत भाजपा के पक्ष  में जाये यह आपकी जिम्मेदारी है उसके बाद जिस दिन परिणाम आये तो मत पेटियों से सिर्फ कमल ही कमल खिले ओर भाजपा केंद्र में 400 पर हो यह सुनिश्चित हो इसके लिए आपको बूथ पर मेहनत करनी है । जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजसमन्द लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कही ।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजसमन्द लोकसभा मेरा परिवार है जो हमेशा रहेगा अब इस राजसमन्द लोकसभा की महिमा जो मेने दिल्ली तक पहुंचाई थी उसकी महिमा वापिस दिल्ली तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सभी की है विगत मेरे कार्यकाल व स्वर्गीय हरिओम सिंह जी के कार्यकाल में जो कार्य हुए है वो सभी आपको मालूम है चाहे ब्रॉड गेज हो या गोमती ब्यावर फोरलेन या राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान कुल मिलाकर कर के मेरे कार्यकाल में 13 हजार करोड़ के कार्य केंद्र की मोदी सरकार के राज में हुए है अब में आप सभी को विश्वास दिलाती हु की महिमा कुमारी जी के कार्यकाल में भी जो विकास होंगे वह भी कम नही होंगे अब हम सभी को मिलकरके राजसमन्द लोकसभा सीट को प्रदेश की सर्वाधिक मतो से जितने वाली सीट आपको बनाना है मुझे आप सभी ने प्रदेश की तीसरे नम्बर पर सीट से जितवाया था अब वापिस एक बार आप सभी मेहनत करके सर्वाधिक मतो से विजयी बनाना है।

सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने कहा कि अब मेवाड़ के साथ साथ राजसमन्द लोकसभा भी मेरा परिवार है में बनारस की बेटी हु जहाँ से लोकसभा सांसद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और वहाँ से मेवाड़ राज्य में शादी की ओर तभी से मेवाड़ राज्य की जनता हमेशा से मेरा परिवार रहा है में राजनीति ज्यादा नही जानती हूं लेकिन मुझे ये पता है कि मेरे को आप सभी के साथ मे रह करके कार्य करना है आपकी सेवा करनी है आपके साथ रह करके आपकी समस्या को मेरी समस्या मान करके उसको दूर करना है आपको यह कमी कभी नही रहेगी कि महिमा आप से दूर है में हमेशा आपके साथ अपनो के बीच रहकरके कार्य करूंगी ।

सभा को राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत लोकसभा प्रभारी व राज्य मंत्री मंजू बाघमार लोकसभा समन्वयक पूर्व सांसद पुष्प जैन लोकसभा संयोजक व भीम विधायक हरि सिंह रावत लोकसभा पालक बंशी लाल खटीक, विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, दीप्ति माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, लक्ष्मण राम, अजय सिंह किलक, शंकर सिंह रावत के साथ अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया।

नामांकन सभा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी व सभी विधायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भर कर जमा करवाया गया व नामांकन सभा के बाद लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा जिला परिषद के पास 100 फिट रोड पर किया गया। इस अवसर पर राजसमन्द पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा भवानी सिंह कालवी  प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान  रविन्द्र सिंह बालावत  राकेश पाठक पुखराज पहाड़िया वीरेन्द्र पुरोहित नंद लाल सिंघवी भंवर लाल शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष पालीवाल मंशा राम परमार अजमेर देवी शंकर भूतड़ा  नागौर रामनिवास साँखला जिलाप्रमुख रतनी देवी लोकसभा सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह महेंद्र सिंह चौहान सहित लोकसभा के  भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story