पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव

पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव
X

देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच में नहीं रहे. उनकी अंतिम यात्रा द्वारिका से निकलकर निगमबोध घाट कुछ ही देर में पहुंचने वाली है. लेकिन उसके पहले यहां पर उनके प्रशंसक, चाहने वाले, उनको जानने वाले, उनके दोस्त, तमाम लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. सबको हंसाने वाला एक सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए. दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया. फैंस, परिजन और परिवार ने कॉमेडियन को नम आंखों से विदाई दी

 

सुनील पॉल पहुंचे राजू के घर
कॉमेडी स्टार के दोस्त सुनील पॉल, एहसान कुरैशी समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार दिल्ली स्थित उनके घर घर पहुंचे हैं जहां राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा गया है।
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव होटल की जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो नीचे गिर गए। बाद में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन 42 दिनों के संघर्ष के बाद उनका निधन हो गया।
शैलेश लोढ़ा ने किया याद
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री के साथी कलाकार कॉमेडी किंग को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में शैलेश लोढ़ा ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए पोस्ट शेयर कर बताया कि हमारी दोस्ती बरसोँ पुरानी... स्टार प्लस के एक शो कॉमेडी का महा मुक़ाबला में जिस वक़्त हम साथ थे तब राजू श्रीवास्तव ने एक एक्ट में एक चरित्र किया था जो बड़े ही ख़ास अंदाज़ में "आओ आओ " बोला करता था ...उस दिन से उन का नंबर मेरे फ़ोन में "राजू आओ आओ" नाम से ही संगृहित है.आज सारी दुनिया कह रही है....आओ आओ....वापिस आ जाओ....अद्भुत कलाकार....कमाल के मित्र....,राजू भाई....ऐसे रुला के जाओगे .....ये नहीं सोचा था....उस दिन aiims में भाभी और परिवार से मुलाक़ात की तो विश्वास था कि जल्द ही आओगे आप स्वस्थ होकर किन्तु आप तो अनंत यात्रा पर चले गए....ईश्वर आप को अपने चरणों में स्थान दे....हास्य के क्षेत्र की इस क्षति को कभी पूरा नहीं जा सकेगा

 

Next Story