लोकसभा के बाद राज्यसभा भी स्थगित, अब 31 जुलाई को उच्च सदन में होगी बहस

लोकसभा के बाद राज्यसभा भी स्थगित, अब 31 जुलाई को उच्च सदन में होगी बहस
X

नई द‍िल्ली । संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। बीते छह दिनों की कार्यवाही मणिपुर हिंसा को लेकर जारी हंगामे की भेंट चुका है। आज भी इस मुद्दे पर हंगामा शुरू हो चुका है। 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी और हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान पर अडे़े है। लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। राज्यसभा आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब उच्च सदन में 31 जुलाई को बहस होगी। सदन में जारी हंगामा पर सभापति ने चिंता जताई। उन्होंने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।

दरअसल मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के मामले में विपक्षी दल सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहा है। सरकार चर्चा के लिए तो तैयार है, लेकिन जवाब पीएम मोदी के बदले गृह मंत्री अमित शाह से दिलाना चाहता है। लेकिन विपक्षी दल पीएम से जवाब चाहते हैं।

इस कारण विपक्षी सांसदों ने कई बार धारा 267 के तहत चर्चा की मांग का नोटिस दिया था। लेकिन जब सरकार अड़ी रही तो विपक्ष ने अपना आखिरी ब्रह्मास्त्र चलाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंजूर कर चुके हैं। अब अगले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। जिसमें पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

Next Story