नहीं रहे ‘मिस्टर नटरवरलाल’ के निर्देशक राकेश कुमार
दिग्गज निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार का निधन हो गया है। 10 नवंबर को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। राकेश कुमार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वह 81 साल के थे। राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को पीछे छोड़ गए हैं। राकेश कुमार ने फिल्म ‘दो और दो पांच‘, ‘मिस्टर नटरवाल‘, ‘याराना‘ जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में कीं। राकेश कुमार के लिए उनके परिवार वालों ने 13 नवंबर को एक प्रेयर मीट रखी है। प्रेयर मीट का आयोजन मुंबई के अंधेरी में आयोजित किया जाएगा।
परिवार ने शेयर किया नोट
राकेश कुमार के परिवार के लोगों ने एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा है,
‘राकेश कुमार की याद में,
18 अक्टूबर 1941- 10 नवंबर 2022,
कृपया रविवार 13 नवंबर को द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) में प्रार्थना सभा में हमें ज्वॉइन करिए। समय शाम 4 से 5 बजे तक।‘
70 और 80 के दशक की हिट फिल्में
बता दें कि राकेश कुमार ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्में दीं। उन्होंने ‘खून पसीना‘, ‘जॉनी आई लव यू‘, ‘दिल तुझको दिया‘, ‘कौन जीता कौन हारा‘, ‘कमांडर‘ और ‘सूर्यवंशी‘ सहित अन्य फिल्में बनाईं।
राकेश कुमार ने आइकॉनिक फिल्म ‘मिस्टर नटरवरलाल‘ का निर्देशन किया। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा, कादर खान और अमजद खान मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा राकेश कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ तीन और फिल्में ‘खून पसीना‘, ‘दो और दो पांच‘, ‘कौन जीता कौन हारा‘ में काम किया। राकेश कुमार की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ ‘सूर्यवंशी‘ थी। 1992 में आई यह फिल्म फ्लॉप रही थी।