मां के निधन से राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़
मशहूर टीवी हस्ती राखी सावंत के लिए ये बड़ी मुश्किल और दुख का समय है. अपनी मां जया भेड़ा को खोने के बाद राखी सावंत बिल्कुल अकेली हो चुकी हैं. बीते शनिवार राखी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई है जबकि खुद राखी फर्श पर बैठी है, रो रही हैं. वीडियो में राखी अपनी परमेश्वर से प्रार्थना कर रही हैं कि उनकी मां के कष्टों को कम कर दें. इसके कुछ घंटे बाद ही राखी की मां का निधन हो जाता है. अब, राखी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी दिवंगत मां के पार्थिव शरीर के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए बुरी तरह रो रही हैं.वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा था, ‘आज मेरी मां का हाथ मेरे सिर से उठ गया. और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आपको बिना कुछ नहीं रहा मां, कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां…अब मैं क्या करूं…कहां जाऊं..’ दोनों ही वीडियो में राखी को अकेला देख अब सोशल मीडिया यूजर्स उनके कथित पति आदिल खान के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘आदिल कहां है?’ अन्य यूजर ने कहा, आदिल कहां है, ‘उसको पास होना चाहिए राखी के.’ तीसरे ने कहा, ‘इस दुख की घड़ी में उनका (राखी का) पति कहां हैं? वह उनके साथ यहां क्यों नहीं हैं?’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस राखी सावंत की मां के निधन पर बॉलीवुड और टीवी हस्तियों ने भी दुख जताया और अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. जैकी श्रॉफ ने लिखा, ‘मां, पापा, भाई को खोने के बाद मैं आपके दर्द को महसूस करता हूं, उनकी आत्मा हमेशा हमारे साथ रहेगी.’ संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने लिखा, ‘भगवान आपको परिवार के इस बड़े नुकसान को सहन करने की शक्ति और साहस दे. ओम शांति! उनकी आत्मा को शांति मिले.’ संभावना सेठ ने कहा, ‘वह हमेशा आपके साथ हैं राखी… भगवान आपको शक्ति दे.. ओम शांति.’ टीवी स्टार निशा रावल ने कहा, ‘मेरी प्यारी राखी, ‘मैं आपका दर्द महसूस कर सकती हूं. मैंने आंटी को हमेशा खूबसूरती से मुस्कुराते हुए देखा है. उन्हें इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया.