15 डिग्री के तापमान में रकुल प्रीत का हुआ नहाने का मन, बिकिनी पहन बर्फीले पानी में लगाई डुबकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्हें एडवेंचर भी काफी पसंद है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख उनके फैंस की भी रूह कांप गई. जी हां, आपको जानकर भी झटका लगेगा कि रकुल प्रीत ने माइनस 15 डिग्री तापमान में आइस कोल्ड वॉटर के पूल में डुबकी लगाई. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि रकुल ने ब्लू और व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी है, ठंड के मौसम के बावजूद रकुल ने बड़ी हिम्मत करके जमे हुए पूल में उतरीं. पूल से बाहर निकलने के बाद वो कांपती हुई दिखाई दे रही हैं.रकुल प्रीत सिंह ने हमेशा अपने इंटरव्यूज में छुट्टियों, स्वीमिंग और थ्रिल के लिए अपनी दीवानगी जाहिर करती रहती हैं. आर्मी फैमिली बैकग्राउंड होने के कारण एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के अलावा स्पोर्ट्स भी खेलना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि रकुल एक टेनिस प्रीमियर लीग टीम की मालिक भी हैं, वो खुद भी गोल्फर रही हैं और नेशनल लेवल पर मैच भी खेला है. रकुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो शेयर किया, जहां वो लगभग -15 डिग्री सेल्सियस के तापमान में अपनी हॉट बिकनी में एक पूल के अंदर जाती दिखीं.रकुल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘क्रायो इन -15 एनीवन?’ वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस को एक पहाड़ी इलाके में पर्यटकों के साथ खड़े होकर भारी बर्फबारी के दौरान अपने गाइड को सुनते हुए देखा जा सकता है. फिर वो एक लकड़ी से बने कमरे से बाहर आती हैं, और बर्फीले पाने में उतर जाती हैं. पहले स्टीम बाथ लेने के बाद रकुल ने तुरंत स्विमिंग पूल के अंदर डुबकी लगाई जिसके ऊपर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई थी. पानी से कांपते हुए निकने के बाद उन्होंने कैमरे को देखा और फिर रूम में चली गईं. रकुल अपनी सिजलिंग बिकनी में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी हॉट बॉडी को कैमने के सामने फ्लॉन्ट करने से परहेज नहीं किया.