VIDEO बेनीवाल की सभा के विरोध में निकाली रैली, सैंकडों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता
भीलवाड़ा (हलचल)। बजरी माफियाओं के खिलाफ व बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर 20 जून को भीलवाड़ा में प्रस्तावित आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होने वाली हल्ला बोल रैली का विरोध करते हुए आज वैध बजरी परिवहनकर्ता एवं श्रमिक संघ भीलवाड़ा की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व अहिंसा सर्किल से निकली ट्रैक्टर रैली कलेक्ट्रेट पहुंची। कलक्टर को सीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में 5 वर्ष तक बजरी खनन पर रोक के बाद सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने और राजस्व में वृद्धि के लिए जून 2021 में बजरी खनन लीजों को अनुमति दी जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भीलवाड़ा के बजरी व्यवसायियों को धमका रहे हैं। इससे वहां काम करने वाले श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा बेनीवाल 20 जून को भीलवाड़ा में बजरी परिवहन व बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन करने वाले हैं जिसका वैध बजरी परिवहनकर्ता एवं श्रमिक संघ भीलवाड़ा विरोध करता है।