मतदाता जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन, प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

मतदाता जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन, प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
X

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव-2023 के तहत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल एवं स्वीप प्रभारी अधिकारी  स्नेहल नाना धायगुडे तथा रिटर्निंग अधिकारी निम्बाहेड़ा रमेश सीरवी पुनाडिया के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी (विकास अधिकारी) पंचायत समिति निम्बाहेड़ा विशाल सीपा की अध्यक्षता में निंबाहेड़ा में उपखण्ड कार्यालय से परशुराम सर्कल तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के कार्मिक सहित उपखण्ड के ग्रामीण एवं शहरी आमजन बडी संख्या में उपस्थित रहे। रैली के समापन स्थल पर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल निंबाहेड़ा के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया एवं लोक कलाकारों द्वारा कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित आमजनों को अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

तत्पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहल नाना धायगुडे द्वारा मतदान की शपथ दिलायी गयी एवं जहां पिछले मतदान प्रतिशत कम हुए है वहां ऐसा ही जागरूकता अभियान चला कर मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही स्वीप प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय दशहरा मेले में स्थित मतदाता जागरूकता के संबंध में पंचायत समिति द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शन में स्वीप प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के तहत लगे हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अन्य समस्त कार्मिकों एवं आमजन को मतदान करने हेतु प्रेरित किया । स्वीप प्रभारी द्वारा मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान पर जाकर वहां के बने उत्पादों का निरीक्षण किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की सराहना की।

इस मौके पर उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति एवं अन्य समस्त कार्यालयों के कार्मिक सहित बडी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Next Story