विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली आयोजित
चित्तौड़गढ़। विश्व जनसंख्या दिवस की थीम स्लोगन आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनायेंगे खुशियों का विकल्प की अवधारणा पर रैली का शुभारंभ स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा प्रचार रथ एवं रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी गुर्जर ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, आगनबाडी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार समिति रखने एवं बच्चों के बीच उचित अन्तराल रखने के प्रति जन जागरूकता पैदा की जायेगी। साथ ही दम्पतियों को सम्पर्क कर नसबन्दी के इच्छुक दम्पतियों को प्रेरित कर सम्बन्धित क्षेत्र में होने वाले नियत नसबंदी दिवस की दिनांक बताकर नसबन्दी करवाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। पखवाड़े में कॅापर-टी, ओरल पिल्स, निरोध, अन्तरा एवं छाया आदि का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी स्वा डॉ जोगेश भारद्वाज ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाडा परिवार नियोजन के लिये आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त खण्डो में उक्त अवधि में लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिये परामर्श सेवाएं प्रदान की जावेगी। इस वर्ष की थीम की अवधारणा जीएनएमटीसी में महिला आरोग्य समिति की सदस्यों, एएनएम एवं आशाओं की जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधिकारियों द्वारा परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ एवं अभियानो के क्रम मे जानकारी दी गई साथ ही प्रश्नोत्तरी द्वारा महिला आरोग्य समिति की सदस्यों, एएनएम एवं आशाओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।