अंबेडकर जयंती पर नहीं निकलेगी रैली

अंबेडकर जयंती पर नहीं निकलेगी रैली

भीलवाड़ा (हलचल)। महावीर इंटरनेशनल मीरां की ओर से इस बार 130वीं अंबेडकर जयंती पर रैली नहीं निकाली जाएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर 14 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे माल्यार्पण करके कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण कर जनता को संदेश देंगे।
मंच अध्यक्ष मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार रैली व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंच अध्यक्ष प्यारेलाल खोईवाल ने बताया कि कोरोना महामारी की वर्तमान राष्ट्रव्यापी समस्या को देखते हुए सभी संगठनों की ओर से निर्णय लिया गया है। इसके तहत अंबेडकर विचार मंच, बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, युवा मोर्चा, बेरोजगार मोर्चा, छात्रा प्रकोष्ठ, छात्रावास संघ, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, एससी-एसटी व पिछड़ी जाति कर्मचारी, अधिकारी संघ, एससी-एसटी आरक्षण मंच, अंबेडकर युवा संगठन सहित अन्य सभी संगठन रैली का आयोजन नहीं करके केवल सीमित संख्या में प्रशासन का सहयोग करते हुए डॉ. अंबेडकर सर्किल पर ही माल्यार्पण व मास्क वितरण करेंगे।

Read MoreRead Less
Next Story