राम दयाल महाराज ने अमेरिका से आयातित ब्लेड जांच महीन का किया लोकार्पण

भीलवाड़ा । रामस्नेही चिकित्सालय में आज अत्याधुनिक ब्लड जांच की मशीन का लोकार्पण आचार्य रामदयाल जी महाराज द्वारा किया गया।
चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामदयालजी महाराज द्वारा विश्व प्रसिद्ध ऑर्थो क्लिनिकल डायग्नोस्टिक की अमेरिका से आयातीत अत्याधुनिक ब्लड जांच मशीन विट्रोस-5600 का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर संत नानूराम एवं चिकित्सालय के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. अपूर्व शास्त्री पैथोलोजिस्ट डॉ. वी.के.व्यास, डॉ. पिंकी धारीवाल सहित सभी चिकित्सक, रमेश राठी, पारसमल पीपाड़ा, प्रबंधक समिति सदस्य, टेक्निशियन एवं चिकित्सालय स्टाफ, रामस्नेही भक्त उपस्थित थे।
लेबोरेटरी प्रभारी प्रभारी रामनारायण लढ़ा एवं बालकिशन काबरा ने बताया कि इस मशीन के लगने से चिकित्सालय में मरीजों के ब्लड की जांच की गुणवत्ता बढेगी एवं जांच में समय कम लगेगा, जिससे गंभीर रोगियों को जल्द उपचार मिलेगा। साथ ही इस मशीन से जांच में पानी का उपयोग नहीं होता है जिससे पर्यावरण का भी संरक्षण होता है। इस एक मशीन से बायोकेमेस्ट्री, हार्मोन्स व इलेक्ट्रोलाइट सभी तरह की जांच की जा सकेगी।